Loading the player...


INFO:
Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में आज सुबह 3:00 बजे से बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज पूरा दिन गरज और चमक के साथ-साथ बीच-बीच में बारिश होने की संभावना है. इस बारिश के कारण शहर के तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखी गई है. तेज बारिश के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. पुलिस ने CTU वर्कशॉप के पास, सेक्टर 20 और 30 लाइट पाइंट गुरुद्वारा साहिब की तरफ, ओल्ड लेबर चौक और लोहा बाजार चौक सेक्टर 30 की तरफ जलभराव होने के कारण लोगों को इसके अन्य रास्ते अपनाने की सलाह दी है. Watch video on Zee News Hindi
Police issued advisory for several areas of Chandigarh due to heavy rain alert | Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में तेज बारिश के चलते पुलिस ने जारी की एडवाइजरी | Zee News Hindi