Loading the player...


INFO:
अब बात यूपी की सर्दी की...जो कम होने का नाम ही नहीं ले रही...आज और कल के दिन के लिए मौसम विभाग की तरफ से एक विशेष चेतावनी दी गई है...कहा गया है कि आज या कल पहाड़ों पर वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस देखने को मिल सकता है....जिसकी वजह से हिमाचल और उत्‍तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है...इसका सीधा से मतलब ये हुआ कि यूपी में अभी ठंड और बढ़ेगी...सर्दी का सितम अभी जारी रहेगा...अगर यूपी में जिलों के तापमान के बारे में बात की जाए तो ये कई जिलों में 10 डिग्री से कम बना हुआ है...यही नहीं शीतलहर बहने की वजह से भी लोग काफी परेशान हैं...साथ ही साथ कोहरा भी कई जगहों पर छाया हुआ दिख रहा है
UP में सर्दी अभी जारी है, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट